PARAS RAM SAHU

PMJAY ayushman card download - pmjay कार्ड डाउनलोड करें 2024

PMJAY ayushman card

PMJAY introduction :

pmjay यानी कि Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana  जिसे आयुष्मान भारत या नेशनल हेल्थ स्कीम भी कहते हैं |
भारत सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम में जो कि गरीब और मध्य वर्ग के विशेष परिवारों को provide financial प्रदान करना है
लगभग ₹500000 तक का प्राप्त कर सकते है | लोगों को pmjay CARD दिया जाता है जिसमें वह निर्धारित शुल्क और निर्धारित किए गए
hospital में मुक्त medical services का उपयोग करके अपना इलाज करवा सकते हैं कार्ड बनाने के लिए विशेष किन किन चीजों
की आवश्यकता है हमको कहां जाना है complete details नीचे दिया हुआ है

PMJAY कार्ड क्यों आवश्यक है ?

PMJAY Card जो की उच्च एवं मध्य वर्ग , जिनका ration card बना हुआ है उनको free में मेडिकल उपचार सहायता प्रदान करना ह | स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचाने के लिए एक विशेष योजना चलाया गया है जिसका नाम Pradhan Mantri Jan Arogya Card है यानी कि Ayushman Card है | इसमें आर्थिक रूप से तंगी या फिर जिसके पास पैसे की कमी है वह सभी इसमें सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा Ayushman Card डिजिटल तौर पर आवश्यक डाटा को एकत्रित करता है जो कि स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने और प्रभावी ढंग से पूरे देश में लागू करने में मदद करता है| इस योजना के तहत हर वह व्यक्ति जो कि निम्न मध्य वर्ग या फिर जो ration card धारी है उसका Ayushman Card अपनाया जाता है

PMJAY कार्ड कैसे और कहां से बनाएं ?

PMJAY ayushman cardpmjay बनाना बहुत ही simple है आप खुद ही अपने mobile app डाउनलोड करके यह कार्ड बना सकते हैं यदि
आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो यदि नहीं है तो आप किसी नजदीक के choice center में जा करके अपने फिंगर के
माध्यम से भी यह कार्ड बनवा सकते हैं और इस कार्ड लाभ कर सकते किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी Ration card and Aadhar card
की आवश्यकता होगी Ayushman card बनाने के और download करने के अलग-अलग तरीके हैं मोबाइल एप्स व लैपटॉप दोनों प्रक्रिया हम आपको समझने वाले 

PMJAY कार्ड डाउनलोड कैसे करें:

डाउनलोड करने के लिए आपको PMJAY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप अपने मोबाइल पर PMJAY के एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं :-
step-1

सबसे पहले आपकोअपने ब्राउज़र पर या मोबाइल पर UMP पोर्टल ओपन करना है यहां से आपको अपना ID and password
जनरेट करना होगा फिर कुछ समय के बाद आपको approval मिल जाएगा उसके बाद आप अपने साइट को लॉगिन कर पाएंगे
step-2

सबसे पहले आपको beneficiary site पर जाना होगा यदि आप खुद अपना Ayushman card डाउनलोड करना चाहते हैं तो beneficiary चुने यदि आप किसी अन्य का Ayushman card डाउनलोड करके देना चाहते हैं तो operator वाला चयनित करें फिर अपना UMP पोर्टल पर दिया हुआ ID पासवर्ड डालेंगे फिर यहां पर आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे

  • 1 ऑप्शन Search Beneficiary
  • 2 ऑप्शन Beneficiary Aadhaar Link
  • 3 ऑप्शन card delivery
  • 4 ऑप्शन card download

step-3pmjay ayushman card

आपको चौथा नंबर के optionमें क्लिक करना हैऔर यहां से आपको अपना State सेलेक्ट करना है identity
के रूप में Ration Card or Aadhar Card चयन करने के बाद अपना Ration Card or Aadhar Card नंबर डालें आपका कार्ड
नीचे show करेगा जिस कार्ड को आप download करना चाहते हैं वहां पर टिक लगाएंगे नीचे आपको ऑप्शन मिल जाएगा की फैमिली में कौन कार्ड
डाउनलोड करना चाहता है उसका यहां पर फिंगर लगाना है finger लगाने के बाद एक OTP मोबाइल पर भेजा जाएगा OTP डालने के बाद आपका
कार्ड downloaded हो जाएगा आप वहां से प्रिंट कर सकते हैं

step-4

mobile से भी आप बड़ी आसानी से अपना Ayushman card या अपने किसी भी फैमिली का Ayushman card डाउनलोड कर सकते हैं
उसके लिए आपको एक app इंस्टॉल करना होगा app का लिंक नीचे दिया हुआ है वहां क्लिक करके आप अपना app इंस्टाल कर ले |
Ayushman card डाउनलोड करने के लिए आपको आपका Aadhar नंबर या फिर mobile नंबर से लॉगिन करना होगा OTP डालने के
बाद आप आसानी से अपने आप अपने या फैमिली का Ayushman card download कर पाएंगे

अपना Ayushman card स्वयं निःशुल्क बनाएं mobile से :-

सर्वप्रथम Play store से Ayushman App व Aadhar Face RD app डाउनलोड करें.

Ayushman App Link

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&pcampaignid=web_शेयर

Aadhar Face RD app link
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया:-
1. आयुष्मान ऐप मे लॉगिन पर जाये
𝗕𝗲𝗻𝗲𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗿𝘆 विकल्प चुने, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं OTP डालकर लॉगिन करें.

2. 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲 – Chattisgarh
𝗦𝗰𝗵𝗲𝗺𝗲 – Ration Card
विकल्प का ही चयन करें.
𝗦𝗲𝗮𝗿𝗰𝗵 𝗯𝘆 – Family ID
𝗗𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁 – अपना जिला चुने
𝗙𝗮𝗺𝗶𝗹𝘆 𝗜𝗗 – राशन कार्ड नंबर
दर्ज कर 𝗦𝗲𝗮𝗿𝗰𝗵 करें.

3. परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होंगी. जिन सदस्यों का नाम हरा रंग मे होगा उनका आयुष्मान कार्ड बन चूका है एवं जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग मे होगा उनका कार्ड बनाना होगा.
उनके नाम के सामने 𝗗𝗼 𝗲-𝗞𝗬𝗖 विकल्प प्रदर्शित होगा.

4. 𝗗𝗼 𝗲-𝗞𝘆𝗰 विकल्प पर चयन करें आगे आधार Authentication हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे
𝗔𝗮𝗱𝗵𝗮𝗿 𝗢𝗧𝗣
𝗙𝗶𝗻𝗴𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗶𝗻𝘁
𝗜𝗿𝗶𝘀 𝗦𝗰𝗮𝗻
𝗙𝗮𝗰𝗲 𝗔𝘂𝘁𝗵
यदि आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो 𝗔𝗮𝗱𝗵𝗮𝗿 𝗢𝗧𝗣 विकल्प का चयन करें और यदि Aadhar से link मोबाइल नंबर उपलब्ध ना हो तो 𝗙𝗮𝗰𝗲 𝗔𝘂𝘁𝗵 विकल्प का चयन करें. यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है तो 𝗙𝗶𝗻𝗴𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗶𝗻𝘁 विकल्प का चयन कर Aadhar authentication पूर्ण करें.

5. Aadhar authentication के उपरांत 𝗖𝗮𝗽𝘁𝘂𝗿𝗲 𝗣𝗵𝗼𝘁𝗼 विकल्प पर जाकर अपना Close up Photo capture करना होगा.

6. इसके पश्चात Address व मोबाइल नंबर की जानकारी भर कर 𝗦𝘂𝗯𝗺𝗶𝘁 बटन पर क्लिक करें.

इस प्रकार Submit करते ही आपका KYC पूर्ण हो जायेगा.
KYC Auto approve भी हो सकता है auto approve होने पर कार्ड डाउनलोड करें.

Auto approve नहीं होने पर अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें
अप्रूवल हो जाने के बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

conclusion / निष्कर्ष

भारत सरकार का सबसे सुनहरा योजना PMJAY’s या Ayushman Card है यदि आपका Ayushman Card नहीं बना तो तत्काल बना लीजिए क्योंकि आप इसमें सरकारी प्राइवेट जो भी सरकार द्वारा पंजीकृत है या वहां पर Ayushman Card की सुविधा उपलब्ध है वहां जा करके इसमें लाभ ले सकते हैं आप इसको आप खुद भी बना सकते हैं या Choice Center में जाकर या hospital में जाकर भी free बनवा सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top