PARAS RAM SAHU

pm vishwakarma yojana

PM Vishwakarma Yojana 2024PM Vishwakarma Yojana 2024 Panchayat Sarpanch/pradhan Registration login Verification ID & Password |PM Vishwakarma Yojana 2024| PM Vishwakarma Yojana 2024|PM Vishwakarma Panchayat Verification ID & Password । PM Vishwakarma yojana panchayat verification Sarpanch Registration.

PMJAY कार्ड कैसे और कहां से बनाएं ?pm vishwakarma schem
e

PM Vishwakarma में सरपंच या प्रधान का वेरीफायर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है क्योंकि वही यह लोग हैं जो उस पंचायत के सभी हितग्राही को verify करेंगे

ऐसे सभी beneficiaries जो कारपेंटर हो, नाव बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाला, हथोड़ा बनाने वाला, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, झाड़ू बनाने वाले, परंपरागत गुड़िया बनाने वाले, धोबी, दरजी ,मछली का दाल बनाने वाले,

इन सभी आवेदकों का verifier सरपंच या प्रधान है जिसका सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरपंच के Aadhaar नंबर पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और साथ ही साथ उसको CSC center पर जाकर अपना फिंगर वेरीफाई करना होगा

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े

PM Vishwakarma Panchayat Verification

PM Vishwakarma उन कार्यक्रम और शिल्पकारों का समर्थन करता है जो अपने हाथों से या फिर औजारों से कठिन परिश्रम करते हैं जिसे भारत सरकार द्वारा 17.09.2023 को लागू किया गया है सरकार ने अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगर और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए PM Vishwakarma योजना की शुरुआत की है

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी, 5% की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये प्रदान की जाएगी। रजिस्ट्रेशन का पूर्ण वेरिफिकेशन सरपंच या प्रधान द्वारा किया जाना है 

वीडियो के द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

PM Vishwakarma yojna

PM Vishwakarma yojnaऐसे सभी beneficiaries जो कारपेंटर हो, नाव बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाला, हथोड़ा बनाने वाला, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, झाड़ू बनाने वाले, परंपरागत गुड़िया बनाने वाले, धोबी, दरजी ,मछली का दाल बनाने वाले, इन सभी आवेदकों का verifier सरपंच या प्रधान है जिसका सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरपंच के Aadhaar नंबर पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और साथ ही साथ उसको CSC center पर जाकर अपना फिंगर वेरीफाई करना होगा

Application process step by step

पहले चरण -

https://pmvishwakarma.gov.in/ सबसे पहले आपको इस website पर आना है आने के बाद आपको login वाले ऑप्शन में click करते हुए सबसे नीचेGram Panchayat Pradhan वाले ऑप्शन में क्लिक करना है |अब आप next step में पहुंच जाएंगे

दूसरा चरण-

दूसरे चरण में आपको अपना सीएससी CSC ID passwordऔर कैप्चर fill करके इसको लॉगिन करना होगा तभी आप अगले चरण पर पहुंच पाएंगे इसका मतलब यह हुआ आपके पास CSC ID होना अनिवार्य है तभी आप यह कार्य कर पाएंगे

तीसरा चरण -

PM Vishwakarma Yojana 2024यहां पर आप सबसे पहले सरपंच का state सेलेक्ट करना है फिर district सेलेक्ट करना है फिर block सेलेक्ट करना है और Gram Panchayat सेलेक्ट करके submit में क्लिक करना है इस dashboard में सबसे पहले आपको सरपंच का वही मोबाइल नंबर डालना है जो Aadhaar से लिंक हो उसके बाद नीचे में सरपंच का Aadhaar नंबर डालना है डालने के बाद captcha फिलप करके term condition में टिक लगा करके continue में क्लिक कर देंगे

चौथा चरण

सरपंच के Aadhaar में जो मोबाइल जुड़ा है उसमें एक छह अंकों का OTP दिया जाएगा OTP डालने के बाद Continue में क्लिक करना है उसके बाद यहां पर finger डालने का ऑप्शन आपको मिल जाएगा याद रहे आपके सिस्टम में finger प्रिंट डिवाइस कनेक्ट होना चाहिए सरपंच या प्रधान का finger लगाने के बाद हम next step में पहुंच जाएंगे

अंतिम चरण-

जैसे ही फिंगरप्रिंट successful हो जाता है सरपंच के नाम से एक ID जेनरेट हो जाएगा बस आपको एक password जनरेट करना है password में कम से कम one small word, one capital word, one different word and number होना अनिवार्य है

conclusion:-

ID and password जनरेट होने के बाद उसको activated होने में कम से कम 7 से 10 दिन का समय लग सकता है उसके बाद ही या ID काम करने योग्य हो पाएगा जिसमें सरपंच अपने पंचायत के सारे हितग्राही का list देखकर उनका approve कर सकता है या उसको delete कर सकता है

पूछे जाने वाले प्रश्न

  • Pradhan Mantri किसान सम्मान  निधि योजना
  • What are the benefits of PM Vishwakarma?
    Ans :- पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में छोटे नियुक्ताओं को प्रशिक्षण देना है आधुनिक तकनीक देना है और कौशल संबंधी जानकारी भी देना है और साथ ही साथ इसके अलावा नगद सहायता भी प्रदान करना है
  • Who are eligible for Vishwakarma scheme?
    Ans :- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक को बढ़ई, लोहार, बुनकर, कुम्हार, मूर्तिकार और अन्य पारंपरिक कारीगर श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • What documents required for PM Vishwakarma Yojana?
    Ans :- आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए । आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए
  • What is the amount of loan in PM Vishwakarma?
    Ans :- 3लाख लोन ,15000 kit,500 प्रति दिन हेतु 15 दिवस ट्रेनिंग ,मार्केटिंग प्लेटेफोम भविष्य में उपलब्ध कराया जायेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top